सीओ सिटी ने की बिजनौर शहर में पैदल गश्त
बिजनौर। आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त के निर्देश पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने दे रखे हैं। जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारी जनता को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए शिद्दत से जुटे हुए हैं। पैदल गश्त के साथ ही व्यापारियों और आम जनता से संपर्क कर समस्या और समाधान के संबंध में फीडबैक लिया जा रहा है।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह द्वारा शहर बिजनौर में पुलिस ऑफिस से जेल चौराहा, राम का चौराहा, सर्राफा मार्केट, डाकखाना चौराहा, शक्ति चौक, जजी चौराहा व सिविल लाइन चौकी से होते हुए पैदल गश्त की गई। इस दौरान अतिक्रमण न करने और यातायात नियमों का पालन करने की भी हिदायत भी दी गई।
Leave a comment