एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय खो खो महिला प्रतियोगिता में आरबीडी बनी उपविजेता
बिजनौर। गोकुल दास हिन्दू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद द्वारा एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता संपन्न करवाई गई। इसमें 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। टीम मैनेजर डा मंजु एवम टीम कोच डा. सीमा चौधरी के निर्देशन में आरबीडी की टीम ने बरेली कॉलेज बरेली, मेजबान गोकुल दास कालेज की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वर्धमान कॉलेज के साथ फाइनल में अच्छा प्रदर्शन कर उपविजेता रही।

टीम में 12 खिलाडियों खुशी थापा, विभा, कल्पना, संजना, आंचल, ज्योति, लक्षिता, सपना, तृप्ति, रविता, कविता और संजना ने सामंजस्य बनाकर बहुत अच्छा प्रर्दशन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. पारुल त्यागी ने सूचना मिलते ही खिलाड़ियों से फ़ोन पर बधाई एवम साधुवाद दिया। जींद विश्विद्यालय जींद हरियाणा में आयोजित होने वाली नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय खो खो प्रतियोगिता में आरबीडी की चार खिलाडियों का चयन हुआ है।
Leave a comment