बिजनौर। जनहित की बात कहना समाजसेवी डा० एम० कासिम अन्सारी को भारी पड़ गया। टाउन हॉल के गेट नंबर दो पर संचालित देशी शराब की दुकान के सिक्ख सेल्समैन ने अपने साथी संग मिलकर उन्हें जमीन पर गिरा कर जबरदस्त पीटा। गुरुवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में लिखित शिकायती पत्र लिखकर दिया।

क्राइम फ्री इण्डिया ब्यूरो के एसोसिएट मेंबर जोन बिजनौर डा० एम० कासिम अंसारी मौ० बुखारा बरशी वाला रोड, एक मीनार वाली मस्जिद के पास रहते हैं। पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर समाजसेवी डा० एम० कासिम अन्सारी ने बताया कि 23 अक्तूबर 2022 को वह किसी काम से नगर पालिका परिषद के कार्यालय गए थे। लौटते समय वह गेट नं० 2 से गुजर रहे थे। उस समय छोटे हाथी वाहन से देशी ठेके के कर्मचारी शराब की पेटी उतार रहे थे। गाड़ी गेट से सटी हुई खड़ी थी। इस कारण टाउन हाल से आने जाने वालों लोगों को परेशानी हो रही थी। जैसे ही डा० कासिम अन्सारी बराबर से गुजरे, तभी पैर में ठोकर लगने से जमीन पर गिर पड़े। उठकर उन्होंने कहा कि, अरे भाई गाड़ी सही करके खड़ी करें ताकि रास्ता अवरूद्ध न हो। इतना सुनते ही ठेके पर शराब बेच रहा युवा सिक्ख नौजवान बौखला कर डा० कासिम से गाली गलौच करने लगा। इस बात का विरोध करने पर गाड़ी से पेटी उतार रहे कर्मचारी और सेल्समैन ने उन्हें जमीन पर गिरा कर बुरी तरह लात घूसों से मारपीट की। इस दौरान मौके पर बहुत से लोग एकत्र हो गए, फिर भी हमलावरों को रहम नहीं आया। कुछ लोगों ने बमुश्किल समाजसेवी को बचाया। पीड़ित ने पुलिस को 112 पर फोन किया तो मौके पर 5 मिनट में दो जवान कोबरा से आए। उन्हें मौके पर ही सारी जानकारी दी। पुलिस कर्मी हमलावरों को थाने ले गए। थाने में दोनों हमलावरों के खिलाफ जानकारी एवं लिखित तहरीर दी। आरोप है कि दर्द से करहाते पीड़ित ने सीने में दर्द की शिकायत करते हुए पुलिस कर्मियों से अपना मेडिकल कराने का आग्रह किया। इसके बावजूद मेडिकल नहीं कराया गया। हैड कांस्टेबल ने तहरीर रख ली और घर जाने की सलाह देते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे। पीड़ित समाजसेवी ने स्वयं ही संयुक्त चिकित्सालय पहुंच कर अपना मेडिकल कराया। एसपी से की शिकायत में बताया कि थाने में हमलावरों का 151 में चालान कर छोड़ दिया गया। आरोपी अब भी बुलंद हौसले के साथ ठेके पर ड्यूटी कर रहा है। पीड़ित की अभी भी दवाई चल रही है। प्रार्थना पत्र में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
Leave a comment