डीसीओ की गाड़ी पलटी, ड्राइवर घायल

बिजनौर। डीसीओ की गाड़ी नूरपुर से लौटते समय ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर होकर पैजनिया पावटी के बीच में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि गाड़ी में डीसीओ बिजनौर सवार नहीं थे। बताया गया है कि गाड़ी गलत साइड में जाकर एक पेड़ से टकराई और पलटी खाते हुए खाई में गिर गई। धामपुर शुगर मिल के कर्मियों ने क्रेन की मदद से गाड़ी को खाई से बाहर निकाला।
Leave a comment