newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बोर्ड की अंतिम बैठक में हुआ बिंदुओं पर विचार

स्योहारा। चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील के सफल 5 वर्ष के कार्यकाल के बोर्ड की अंतिम बैठक नगरपालिका प्रांगण में आयोजित हुई।
बैठक में गत बैठक के कार्यो की पुष्टि, नगर की सड़कों को गड्ढा मुक्त, नालियों की मरम्मत, चैनल लगाने, सर्दियों में मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने, मानचित्रों की स्वीकृति सहित अन्य बिंदुओं पर भी विचार हुआ।
बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अख़्तर जलील व इओ एपी पांडे व संचालन प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर सभासद नसीम ज़फ़र, नसीम कुरेशी, वसीम कुरेशी, इकरामुद्दीन, सनी रस्तोगी, संजीव भारद्वाज, इरफान, मो. यूनुस, मो. यामीन आदि के अलावा नगरपालिका से मो.शान, मुकुल विश्नोई, पंकज सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment