एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज
स्योहारा। थाना क्षेत्र के ग्राम बल्ला नंगला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
ग्राम बल्लानंगला थाना स्योहारा निवासी ने एक व्यक्ति ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि उसकी 17 वर्षीया नाबालिग पुत्री को 5 नवंबर को तीन लोग मोहल्ला गांधीनगर थाना नूरपुर से बहला फुसलाकर ले गए थे। नूरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। कोर्ट ने युवती को बयान के आधार पर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। उसके बाद युवती 7 नवंबर को अपनी बड़ी बहन के घर ग्राम मकसूदपुर गई थी, जहां से आरोपी उसको 15 नवंबर को बहला फुसलाकर कर ले गए। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर तीन लोगों लोकेश गुजर पुत्र भोपाल, राधिका पत्नी लोकेश निवासी ग्राम पितुपुरा थाना स्योहारा व कपिल निवासी मोहट थाना शिवालाकला के खिलाफ़ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि पिता की तहरीर पर एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। युवती को तलाश किया जा रहा है।
Leave a comment