newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलिस परिवार केन्द्र ने बिखरने से बचाए दो परिवार

बिजनौर। पुलिस परिवार केन्द्र की ओर से परिवारों को टूटने से बचाया जा रहा है। इस दौरान 02 परिवारों को एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन प्रांगण में परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में सुनवाई की गई।इस दौरान परिवार परामर्श केन्द्र में 05 मामलों को सुना गया, इसमें आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से परिवार टूटने के कगार पर था। परिवार परामर्श केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी व विभिन्न क्षेत्रों से नामित सदस्यों की ओर से दोनों पक्षों की बातों को विधिवत सुना गया, जिसमें परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यों की सूझ-बूझ से पति-पत्नि के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर करते हुए 02 परिवारों का आपसी समझौता कराया गया। उक्त जोड़ों ने फिर से एक साथ जीवन व्यतीत करने हेतु अपनी सहमति जताई। परिवार परामर्श के सदस्यों द्वारा दम्पत्ति जोड़े को हंसी खुशी एक साथ विदा किया गया एवं अन्य मामलों में अगली तारीख दी गई है। परिवार परामर्श के दौरान समिति सदस्य आनन्द स्वरूप शर्मा, श्रीमति सुमन चौधरी, उ0नि0 सविता तोमर, म.का. शिवाली, म.का. रीना उपस्थित रहे।

Posted in ,

Leave a comment