बच्ची का अपहर्ता पुलिस कस्टडी से फरार, थानेदार समेत 4 सस्पेंड

मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने पर जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती
02 दिसंबर को बच्ची का अपहरण कर परिजनों से मांगी थी 50 हजार के इनामी बदमाश ने फिरौती

अमरोहा। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बच्ची का अपहरणकर्ता पुलिस की लापरवाही के चलते जिला अस्पताल से फरार हो गया। रुपए 50 हजार के इनामी बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद भर्ती कराने के साथ ही एक दरोगा और दो सिपाहियों को सुरक्षा के लिए लगाया गया था। एसपी ने इन तीनों के अलावा थाना इंचार्ज को भी सस्पेंड कर दिया है। बदमाश ने बच्ची के परिजनों से की फिरौती मांगी थी।

बीती रात पुलिस टीम उझारी-बुरावली मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बच्ची के साथ मोटरसाइकिल सवार युवक तेज गति से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह बच्ची को छोड़कर भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक दिसंबर को अपह्रत की गई सात साल की बच्ची को भी बरामद किया गया। बदमाश धीरज उर्फ अजय उर्फ इमरान को रात लगभग 12 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी सुरक्षा में रहरा थाने के दरोगा अनूप सिंह, सिपाही सुनील कुमार व कपिल कुमार तैनात किए गए। रात में किसी समय आरोपी हथकड़ी समेत फरार हो गया। वार्ड में एक वृद्ध और भर्ती है। बताते हैं कि ड्यूटी पर तैनात तीनों पुलिसकर्मी सो गए थे। मंगलवार सुबह लगभह छह बजे तीनों पुलिसकर्मी सोकर उठे तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस को जैसे ही अपहरणकर्ता के फरार होने की खबर मिली तो वहां सुरक्षा में तैनात दरोगा और सिपाहियों के हाथ-पांव फूल गए। इनामी बदमाश रामपुर जनपद के थाना शाहबाद क्षेत्र के ग्राम शहदरा का रहने वाला बताया जा रहा है। बदमाश रहरा से 50 हजार का इनामी भी था।

एसपी आदित्य लांघे के अनुसार बदमाश ने 02 दिसम्बर को 07 वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण किया था। उसने बच्ची के परिजनों से फिरौती की मांग की थी। बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, दो खोखा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर तथा बिना नंबर प्लेट की एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। रहरा थाने के दरोगा अनूप सिंह, सिपाही सुनील कुमार व कपिल कुमार एसपी के अलावा थाना इंचार्ज सत्यप्रकाश को भी सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस बदमाश के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करने में जुटी है।
Leave a comment