newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

“उम्मीद” संस्था के गरीब और अनाथ बच्चों के साथ नमीरा खान ने मनाया अपना जन्मदिन

सभी बच्चों को उपहार देने के साथ ही कराया भोज, गिफ्ट पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

लखनऊ। उम्मीद संस्था के करीब 50 गरीब और अनाथ बच्चों के साथ नमीरा खान ने अपना 5वा जन्मदिन बड़ी ही सादगी से मनाया। अपने जन्मदिन पर नमीरा ने बच्चों के साथ केक काटकर सभी को खिलाया। इसके बाद सभी बच्चों ने नमीरा के साथ भोज भी किया। नमीरा ने अपने जन्मदिन पर सभी बच्चों को उपहार भी दिया। उपहार पाकर गरीब बच्चों के चेहरे खिल उठे और खुशी में सभी बच्चे डांस करने लगे। उनकी यह खुशी देखकर सभी ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

इस मौके पर पूर्व कस्टम अधिकारी और नमीरा की दादी निगहत खान, बलवीर सिंह मान संस्थापक उम्मीद संस्था, आराधना सिंह अध्यक्ष, रमेश वर्मा प्रोजेक्ट हेड, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल वहीद, जुबेर अहमद तथा नमीरा की मम्मी अलवीरा, फुफी सानिया, सामिया और मोहम्मद बिलाल ने नमीरा को जन्मदिन की मुबारकबाद दी। नमीरा के साथ साथ सभी बच्चों की सेहत और उनके उज्जवल भविष्य के साथ ही उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ भी की गई। इस अवसर पर 5 वर्षीय नमीरा के माता पिता ने कहा कि हमे बेहद खुशी हो रही है कि नमीरा ने अपना जन्मदिन गरीब और अनाथ बच्चों के साथ मनाया।

Posted in , ,

Leave a comment