प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को बनाया बंधक
स्योहारा। प्रेमिका से उसके घर मिलने पहुंचे युवक को युवती के परिजनों ने कमरे में बंधक बना लिया। हंगामा होने के बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया। वहीं युवती युवक पर शादी का झांसा देकर एक साल तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए निकाह करने की जिद पर अड़ गई।
थाना क्षेत्र के एक गांव में नूरपुर क्षेत्र का एक युवक युवती के घर मिलने चला गया। जानकारी मिलने पर परिजनों ने युवक को कमरे में बंद कर दिया। घटना के बाद गांव में हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाया और पूछताछ के लिये थाने गई। वहीं युवती ने युवक पर एक साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुये निकाह करने को कहा। युवक ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया, जिसको लेकर थाने में भी काफी देर तक हंगामा हुआ। युवती का आरोप है कि युवक उसको बार बार ब्लैकमेल व जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। दोनों पक्षों में निकाह की बात चल रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a comment