युवती को भगाने के आरोप में महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
स्योहारा/बिजनौर। युवक के साथ युवती फरार हो गई। युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंप कर उसकी बरामदगी की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र के कस्बा सहसपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसने अपनी पुत्री का रिश्ता तय कर दिया था। बीती 8 दिसंबर की रात्रि को मोहल्ला शेखान निवासी आकाश पुत्र राजेन्द्र उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया है। उसकी पुत्री अपने साथ घर में रखा कुछ जरूरी सामान भी ले गयी है। उसने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री को भगाने में आरोपी आकाश के पिता राजेन्द्र पुत्र मुन्ना सिंह, चाचा राजू व बुआ बीना ने पूरा साथ दिया है। युवती के पिता ने आरोपियों के विरुद्ध
मुकदमा दर्ज करने और उसकी पुत्री को सकुशल बरामद करने की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आकाश, राजेंद्र, राजू व बीना के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
newsdaily24
update रहें…हर दम, हर पल
recent posts
- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: रील, कविता और पेंटिंग से उभरेगी यूपी की पहचान
- ‘ज्ञानोदय’ पत्रिका भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में होगी सहायक: साकेंद्र प्रताप सिंह
- गीत के जरिए साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही बिजनौर पुलिस
- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर डॉ. मोहित शर्मा की ‘निशुल्क कुल्हड़ चाय सेवा’ का भव्य समापन
- विकास की अंधी दौड़ और प्रकृति का क्रंदन
Leave a comment