काकोरी के शहीदों की याद में भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता

काकोरी शहीद दिवस की 95 वी वर्षगांठ पर चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम

लखनऊ। काकोरी शहीद दिवस की 95 वी वर्षगांठ मनाए जाने के क्रम में शासन द्वारा निर्धारित पांच दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की हुई है। इसके क्रियान्वयन के क्रम में शहीद स्मारक मंदिर बाजनगर काकोरी में दूसरे दिन जनपद स्तरीय भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित हुई, जिसमें कुल मिलाकर 39 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर राजकुमार सिंह प्रधानाचार्य बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी, सुरेश नारायण प्रधानाचार्य राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थावर तथा प्रधानाचार्य डॉक्टर कुमुद चौधरी राजकीय हाई स्कूल अमेठिया सलेमपुर प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में शामिल रहे। सुनील कुमार प्रवक्ता बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी, अमित कुमार सहायक शिक्षक बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी, सुरेश कुमार प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल मल्हा, राकेश कुमार सिंह शिक्षक राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, श्रीमती मनीषा शिक्षिका लक्ष्मी नारायण भगवती विद्या मंदिर गर्ल्स कॉलेज, श्रीमती आसमा रिजवी शिक्षिका राजकीय हाई स्कूल अमेठिया सलेमपुर उपस्थित रहे।

एसडीएम सदर नवीन चंद्र ने बताया कि कल आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में जूनियर और सीनियर वर्ग में देश भक्ति देशभक्ति थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे से आयोजित होगी। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन जादू का कार्यक्रम, कठपुतली के कार्यक्रम तथा शाम को दीपोत्सव का कार्यक्रम छात्र-छात्राओं तथा सामान्य जनता के लिए प्रतिदिन संपन्न होंगे।


Leave a comment