गुल फाउंडेशन ने बढ़ती ठंड में गरीब असहाय लोगों को बांटे कंबल
कंबल पाकर जरूरतमंद परिवारों के खिले चेहरे
बच्चों को भी बिस्कुट सहित बांटे कई उपहार
लखनऊ। गुल फाउंडेशन ने सर्दी के मौसम में शीत लहर के दौरान गरीब, असहाय व जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। शनिवार शाम लोहिया पार्क मुख्य द्वार के सामने आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में तीन सौ से ज़्यादा गरीबों को कंबल बांटे गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य श्रीमती रूमाना सिद्दीक़ी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि ठिठुरती सर्दी में गुल फाउंडेशन द्वारा गरीबों को कंबल बांटने का कार्य अत्यंत सराहनीय है।

इस अवसर पर मौजूद विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार विशेष सचिव विधानसभा और विशिष्ट अतिथि अब्दुल वहीद, नजम अहसन, जुबैर अहमद, मुर्तुजा अली, शाहिद सिद्दीकी ने अपने हाथों से जरूरतमंदों को कंबल बांटे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीड़ित लोगों की सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुले राणा सईद ने इस अवसर पर मौजूद बच्चों में चॉकलेट और चिप्स बांट कर उनके चेहरे पर खुशी लाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि गरीबों व असहायों की सेवा उनका ध्येय है। उन्होंने कहा कि संगठन जितना हो सके असहायों को ठंड में राहत पहुचाने का कार्य करता रहेगा।अध्यक्ष गुले राणा सईद ने बताया कि यह कार्य कई साल से करती आ रही हैं और यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।कंबल वितरण में गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुले राणा सईद के अलावा संगठन की सीमा, ज़ोया, नाज़रीन, गुलनाज, शाहिना, परवीन अख्तर आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a comment