newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

डाक्टर अजय शंकर त्रिपाठी के स्थानांतरण को लेकर राजकीय नर्सेज संघ की मुहिम

लोकबन्धु राजनारायण चिकित्सालय लखनऊ में स्टाफ़ नर्स से अभद्रता का मामला

लखनऊ। राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि लोकबन्धु राजनारायण चिकित्सालय लखनऊ में स्टाफ़ नर्स मंजु देवी से अधीक्षक द्वारा की गयी अभद्रता के सम्बन्ध में राजकीय नर्सेज़ संघ की शिकायत पर निदेशक महोदया ने चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अजय शंकर त्रिपाठी को चेतावनी पत्र जारी करते हुए सचेत किया है। साथ ही संघ को अवगत कराते हुए विरोध प्रदर्शन समाप्त करने का आग्रह किया गया है, परंतु सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जब तक डाक्टर अजय शंकर त्रिपाठी का स्थानांतरण नहीं हो जाता, तब तक हम सभी काला फ़ीता बाँध कर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। यहाँ प्रकरण नर्सेज़ बनाम डाक्टर का नहीं है, ये इसके पूर्व भी जिस चिकित्सालय में तैनात रहे, वहां भी इस तरह की घटना कर चुके हैं। लोकबंधु चिकित्सालय के डाक्टर, नर्स, टेक्नीशियन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सभी इनकी अभद्रता के शिकार हो चुके हैं। यदि 15 दिन के अंदर चिकित्सा अधीक्षक के स्थानांतरण का निर्णय नहीं लिया गया तो आगे लोकबंधु ही नहीं लखनऊ के समस्त चिकित्सालयों में इसका विरोध किया जाएगा।

क्या लिखा निदेशक एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने पत्र में ?

निदेशक एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने शनिवार 17 दिसंबर को ही चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अजय शंकर त्रिपाठी को कार्यालीय पत्र भेजकर कहा कि श्रीमती मंजू देवी, स्टाफ नर्स के प्रकरण के उपरान्त विभिन्न स्तरों पर चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ एवं चिकित्साधिकारियों द्वारा प्रेषित शिकायत की जाँच उच्च स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्साधिकारियों की गठित समिति द्वारा सम्पादित की गयी। इसमें यह तथ्य प्रकाश में आया है कि आप द्वारा चिकित्सालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चिकित्सा व्यवस्था एवं कार्य व्यवहार में सुधार हेतु किये जाने वाले निर्देश के समय कठोर शब्दों का प्रयोग किया जाता है, जिससे कहीं न कहीं अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भावनाएं आहत होती हैं।
अतः आपको चेतावनी के साथ सचेत किया जाता है कि अपने अधीनस्थों के साथ मृदुल व्यवहार करें तथा किसी भी दशा में कठोर शब्दों का प्रयोग करने से बचें।

Posted in ,

Leave a comment