newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में 478 खिलाड़ियों ने भरा फर्राटा

बिजनौर। द्वितीय सब जूनियर व जूनियर बालक बालिका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा भारती बिजनौर व दयाल ग्रुप, मेरठ द्वारा संयुक्त रूप से श्री गांधी इंटर कॉलेज हरगनपुर में किया गया। प्रतियोगिता में 478 खिलाड़ियों के द्वारा विभिन्न दौड़ में प्रतिभाग किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह योगी एवं दयाल ग्रुप के सीड प्रोडक्शन आफिसर डा. राजीव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर बहुत बड़ी संख्या में ग्रामवासी प्रतियोगिता को देखने लिए पहुंचे।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह योगी ने स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक बताते हुए खिलाड़ियों से हार जीत की चिंता छोड़ खेल भावना से दौड़ में भाग लेने का आह्वान किया। योगी ने कहा प्रतिभाग करने वाला हर खिलाड़ी एक विजेता है। प्रतियोगिता के आरम्भ में बच्चों के द्वारा  मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी गई।

विभिन्न दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को उप कृषि निदेशक गिरीश चंद दयाल ग्रुप के सीड प्रोडक्शन ऑफिसर डॉक्टर राजीव कुमार, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह योगी, आयोजक सचिव कुंवर शरद कुमार सिंह सहित अन्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर के सम्मानित किया गया।


ये रहा प्रतियोगिता का परिणाम
3000 मीटर बालिका सोनी प्रथम, मंजू द्वितीय व चिंता तृतीय, बालक वर्ग में मो शारिक प्रथम, जोनी कुमार द्वितीय, विकास कुमार तृतीय, सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर, शहरीन प्रथम संजना द्वितीय व काव्या तृतीय, 200 मीटर दिव्यांशी प्रथम, हुदैमा द्वितीय व महिला तृतीय,
सब जूनियर बालक 100 मीटर उज्जवल त्यागी प्रथम, नकुल द्वितीय व देव वीर तृतीय, 200 मीटर रितिक प्रथम, द्वितीय नीतीश कुमार, जूनियर वर्ग में 200 मीटर अक्षय कुमार प्रथम, अनमोल द्वितीय, लकी तृतीय, 400 मीटर में आकाश प्रथम, प्रिंस द्वितीय गुरजीत तृतीय, बालिका जूनियर वर्ग में 400 मीटर मंजू प्रथम, राधिका द्वितीय, मानषी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 100 मीटर में दिव्यांशी निराला प्रथम, दिव्यांशी गंधर्व द्वितीय व हिमांशी तृतीय स्थान पर रही।

प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में अरविंद अहलावत, डा राहुल त्यागी, संजीव डवास, उत्तम कुमार, परवेज़ शामिल रहे। प्रतियोगिता का संचालन राजेन्द्र सोलंकी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विरेंद्र कुमार सैनी, पंकज कुमार, विनय कुमार, दयाल सीड्स, अनूप कुमार प्रधान जी, रक्षपाल सिंह, नरेंद्र कुमार, यश सिंह आदि का सहयोग रहा।

Posted in , ,

Leave a comment