लोकबंधु चिकित्सालय में डा.त्रिपाठी के खिलाफ आंदोलन समाप्त
डायरेक्टर डॉ० दीपा त्यागी से वार्ता, लिखित रूप में समझौता होने के बाद लिया निर्णय

लखनऊ। लोक बंधु चिकित्सालय लखनऊ में डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी के विरोध में राजकीय नर्सेज संघ शाखा लोकबंधु राजनारायण चिकित्सालय एवं चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ द्वारा संचालित काला फीता आंदोलन गुरुवार को समाप्त कर दिया गया। डायरेक्टर डॉ० दीपा त्यागी से वार्ता के उपरांत एवं लिखित रूप में समझौता होने के बाद तथा सभी के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया। डायरेक्टर मैडम ने आश्वस्त किया कि जब तक वह चिकित्सालय में हैं, तब तक किसी के साथ कोई अप्रिय घटना, किसी तरह का वाद विवाद नहीं होने पाएगा। इस पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की और काला फीता बांधकर किया जा रहा विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। यदि भविष्य में डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी द्वारा किसी भी कर्मचारी का कोई उत्पीड़न किया गया तो राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश एवं चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ लामबंद होकर इसका विरोध करेगा।
बैठक में अशोक कुमार (महामंत्री) राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश एवं (प्रधान महासचिव) चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश, महेंद्र श्रीवास्तव (अध्यक्ष) लखनऊ शाखा राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश, सर्वेश पाटिल (उपाध्यक्ष) चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश, सुनील कुमार (कोषाध्यक्ष) चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश, कपिल वर्मा (अध्यक्ष) लखनऊ स्टाफ नर्स, अब्दुल अलीम, नवीन, उमेश, मंजू देवी, शबाना रंजना, किरन सचान, विमला सचान, मीरा, अनामिका तथा समस्त नर्सिंग स्टाफ ईसीजी टेक्निशियन रिजवी भी उपस्थित थे।
Leave a comment