Corona Emergency Fund: कोरोना आने से पहले कर लें पैसों की तैयारी, जानिए कैसे बनेगा इमरजेंसी फंड
साभार ~Vyapar Talks

Corona Emergency Fund: कोरोना वायरस फिर से पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है। चीन में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 (Covid Variant BF.7) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर दुनिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। भारत में भी नए वेरिएंट BF.7 के केस सामने आ रहे है। कोरोना आने से पहले पैसों की तैयारी कर लेना चाहिए। मतलब आपको इमरजेंसी फंड जरूर रखना चाहिए।
रखें इमरजेंसी फंड
सरकार की तरफ से देशवासियों को अलर्ट करते हुए कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की सलाह दी गई है। हम सब पिछले कोरोना लहर से परिचित है कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के साथ-साथ पैसो की कमी का भी सामना करना पड़ा था। इसलिए हमें इस बार अपनी तैयारी ऐसी रखनी चाहिए कि अचानक आने वाली आर्थिक दिक्कतों से भी निपटा जा सके। एक्सपर्ट कहते हैं कि हर नौकरीपेशा, प्रोफेशनल को एक इमरजेंसी फंड जरूर रखना चाहिए। यदि कोरोना की लहर आती है तो ऐसे में इमरजेंसी फंड से काफी मदद मिल सकती है।
क्या है इमरजेंसी फंड?
बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर अमित कुमार निगम का कहना है कि इमरजेंसी फंड (Emergency Fund) एक ऐसा रिसोर्स है, जिसे फाइनेंशियल गोल के लिए लॉन्ग टर्म सेविंग्स को बिना डिस्टर्ब किए अचानक पड़ने वाली जरूरत या इमरजेंसी की खातिर अलग से रखा जाता है। यानी, यह एक ऐसा फंड है, जो आपको अचानक पड़ने वाली जरूरत के समय काम आता है। कोरोना के इस दौर में को इमरजेंसी फंड रखना बेहद जरुरी हो गया है। अगर आप इमरजेंसी फंड का प्रावधान रखते हैं, तो आप टेंशन फ्री रह सकते हैं।

कितना रखे इमरजेंसी फंड
मनीफ्रंट के को-फाउंडर एंड सीईओ मोहित गांग का कहना है, मनी मैनेजमेंट की यह बेस्ट प्रैक्टिस है कि आपको इमजरेंसी फंड (Emergency Fund) जरूर रखना चाहिए। इमरजेंसी फंड कितना होना चाहिए, यह आपके खर्चों पर निर्भर करता है। आमतौर पर आपकी मंथली इनकम जिनती है, उतनी कम से कम 6 महीने की रकम इमरजेंसी फंड में होनी चाहिए।
कहाँ रखे इमरजेंसी फंड
इमरजेंसी फंड आप अपने सुविधानुसार कहीं भी रख सकते हैं। यह बैंक अकाउंट में हो सकता है, जिससे कि जरूरत के समय आप आसानी से पैसे का इस्तेमाल कर सकें। इमजरेंसी फंड हमेशा स्विपेबल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट या फिर लिक्विड फॉर्म या मनी मार्केट म्यूचुअल फंड्स में रखना चाहिए, ताकि आप आपात स्थिति में तुरंत इस्तेमाल कर सकें।
Leave a comment