
कोरोना को खत्म करने वाली Nasal Vaccine जनवरी के आखिरी हफ्ते में लगेगी
चीन में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए भारत भी कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 (Covid Variant BF.7) से बचाव की तैयारियों में लग गया है। इसी बीच नेजल वैक्सीन को मंजूरी देने के चार दिन बाद केंद्र सरकार ने इसकी कीमत (Nasal Vaccine Price) भी तय कर दी है। नेजल वैक्सीन जनवरी के आखिरी हफ्ते लगाना शुरू हो जाएगी। भारत बायोटेक की यह वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में 325 रुपए में लगवाई जा सकेगी। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में 800 रुपए में लगेगी। यह वैक्सीन जनवरी के आखिरी हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगी।

न सूई चुभने का डर और न ही इंजेक्शन लगाने की जरुरत
23 दिसंबर को भारत ने दुनिया को बढ़ी खुशखबरी दी थी कोरोना के खिलाफ नेजल वैक्सीन Nasal Vaccine के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। अब नेजल स्प्रे यानी नाक में स्प्रे के जरिए कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन होगा। न सूई चुभने का डर होगा और न ही इंजेक्शन लगाने की जरुरत होगी।
नेजल वैक्सीन बेहतर
इस समय भारत में लग रही वैक्सीन के दो डोज दिए जा रहे हैं। दूसरे डोज के 14 दिन बाद वैक्सीनेट व्यक्ति सेफ माना जाता है। ऐसे में नेजल वैक्सीन 14 दिन में ही असर दिखाने लगती है। वैक्सीन खराब होने की संभावना भी कम होगी।
इसके वैक्सीनेशन के लिए हेल्थकेयर को ट्रेनिंग देने की जरूरत नहीं होगी। इंजेक्शन का खर्च और समय भी बचेगा।
इस तरह नेजल वैक्सीन पुरानी वैक्सीन से पूरी तरह अलग और बेहतर होगी। यह वायरस को शरीर में जाने से रोकेगी।
कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने भारत बायोटेक ने वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर यह नेजल वैक्सीन बनाई है। नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC रखा गया है। यह वैक्सीन वायरस को शरीर में जाने से भी रोकेगी और बीमार होने से भी बचाएगी। साथ ही हेल्थकेयर वर्कर्स को भी खास ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।
करेगी बूस्टर डोज का काम
नेजल वैक्सीन को कोवैक्सिन और कोवीशील्ड जैसी वैक्सीन्स लेने वालों को बूस्टर डोज के तौर पर दिया जाएगा। भारत बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन डॉ. कृष्णा एल्ला ने कुछ समय पहले कहा था कि पोलियो की तरह इस वैक्सीन की भी 4 ड्रॉप्स दी जाएगी। यह नेजल वैक्सीन बूस्टर डोज की तरह काम करेगी।
Leave a comment