अब एक ही चार्जर से चार्ज होंगे फ़ोन हो या लैपटॉप
नई दिल्ली। अब सभी गैजेट के लिए एक ही चार्जर का इस्तेमाल किया जायेगा। ऐसा होने से सभी तरह के उपभोक्ताओं को लाभ होगा। आप किसी के भी चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। इस बारे में सोच कर कुछ मोबाईल फ़ोन कंपनियों को चिंता हो सकती है। बताया जाता है कि 2024 तक ये नियम लागू हो सकते हैं।
भारत सरकार ने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने और इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम करने के लिए गैजेट्स के चार्जिंग पोर्ट में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने मोबाइल निर्माताओं से सभी तरह के फोन और स्मार्टफोन के लिए एक ही यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करने को कहा है, जबकि वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए अलग तरह के चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। यानी सरकार केवल दो तरह के चार्जिंग पोर्ट को मान्यता देने वाली है। सरकार ने इसे लागू करने की तारीख भी तय कर दी है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने एक आदेश जारी कर कहा है कि, सभी गैजेट अब एक ही चार्जर से चार्ज होंगे। जैसे कि मोबाइल फ़ोन, टैबलेट, इत्यादि। इस आदेश के लिए सभी कंपनियां लगभग मान ही गई हैं। ऐसा करने से सभी डिवाइस की चार्जिंग स्पीड अब एक जैसी हो जाएगी। इससे फायदा ये होगा कि आप किसी भी दूसरे डिवाइस से अपनी डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।
इस मामले में आयोजित बैठक में सम्मिलित रोहित कुमार सिंह ने बताया कि, बैठक के समय, टैबलेट, स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक चीज़ो के चार्जिंग पोर्ट के लिए यूएसबी टाइप-सी को स्वीकार करने पर हितधारकों के बीच एक बड़े रूप से सहमति बनी।
उद्योग संघ के अधिकारी ऐसे चार्जर की खोज कर रहे हैं, जिससे सभी डिवाइस में एक ही चार्जर का उपयोग हो। विदित हो कि यूरोपीय संसद में ये निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। 2024 में वहाँ की सभी डिवाइसों में एक ही चार्जर का उपयोग किया जाएगा। 2026 में यूरोप में लैपटॉप का चार्जर भी एक ही होगा। मतलब यह कि सब डिवाइसों में एक ही चार्जर का उपयोग किया जायेगा।

यूएसबी टाइप-सी~ यूएसबी टाइप_सी वाली केबल अधिकांशतः सभी स्मार्टफोन में मिलती है, मगर डिवाइस निर्माताओं के लिए इस सामान्य नियम को लागू करने में समय लगेगा। इसलिए क्योंकि सभी के चार्जिंग नियम अलग-अलग होते हैं। इस तरह से यूएसबी टाइप-सी वाली कंपनियों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ये सस्ता भी पड़ेगा, एक ही टाइप का केबल बनाने में खरीदने में, ग्राहकों के लिए और कंपनी के लिए भी।
नियम कब लागू होगा?
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर की तरफ से वियरेबल के लिए भी एक कॉमन चार्जर के लिए स्टडी की जा रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर कॉमन वियरेबल डिवाइस के लिए चार्जर स्टैंडर्ड को मान्यता दी जाएगी। सरकार दिसंबर 2024 तक इस आदेश को लागू करेगी।
Leave a comment