नव वर्ष की पूर्व संध्या पर चौकस रही पुलिस
होटल संचालकों संग बैठक कर मांगा सहयोग
एसपी और एसपी सिटी ने जिला मुख्यालय पर की पैदल गश्त

बिजनौर। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कानून व्यवस्था सुचारू रखने को पुलिस बेहद चौकस रही। जहां एक ओर एसपी और एसपी सिटी ने जिला मुख्यालय पर पैदल गश्त की और ब्रीथ एनालाइजर से शराब पीकर घूमने वालों को चैक किया गया। वहीं कोतवाली सिटी में होटल संचालकों संग बैठक कर सहयोग की अपेक्षा की गई।

थाना कोतवाली शहर बिजनौर में क्षेत्र के सभी होटल मालिकों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा सभी को पुलिस का सहयोग करने व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही बताया कि कोई भी अवांछनीय तत्व होटल आदि पर आता है थाना स्थानीय को सूचित करें पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है ।

वहीं पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बिजनौर शहर में पैदल गश्त की। इस दौरान वाहन चालकों पर खासी नजर रखी गई। ब्रीथ एनालाइजर से शराब पीकर घूमने वालों को चैक किया गया।

पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली शहर बिजनौर क्षेत्र में 02 टीमें पैदल हेतु निकली। प्रथम टीम का प्रतिनिधित्व दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक बिजनौर व द्वितीय टीम का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी ने किया। दोनों टीम द्वारा पुलिस फोर्स के साथ नगर में सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गश्त की गई। पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों को चेक किया गया। साथ ही Breath Analyzer के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी चेकिंग की गई। पैदल गश्त के दौरान आमजन से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपने -अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, होटल/ढाबे की चेकिंग कर आमजन में सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश-निर्देश के अनुपालन में जनपद बिजनौर में प्रत्येक क्षेत्र में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। पैदल गश्त के अलावा पीआरवी, थाना मोबाईल निरंतर गश्त करेंगे। मोटरसाइकिल व वाहन पर भी पुलिसकर्मी अराजक तत्वों की गतिविधियों की देखरेख हेतु लगाए गए हैं। सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी निरन्तर भ्रमणशील रहकर नव वर्ष को सकुशल सम्पन्न कराएंगे।
Leave a comment