गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती पर 05 जनवरी का अवकाश निरस्त
बिजनौर। प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय कलक्ट्रेट बिजनौर ने बताया कि प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन सामान्य प्रशासन अनुभाग से प्राप्त पत्र के अनुसार वर्ष 2023 के वार्षिक अवकाश से संबंधित विज्ञप्ति संख्या- 508/तीन-2022-39 (2) -2016 दिनांक 15 नवम्बर, 2022 में कार्यकारी अवकाशों की सूची के प्रस्तर-5 के तालिका के कमांक-1 में अंकित गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती 05 जनवरी,2023 दिन गुरूवार को कार्मिक तथा प्रशिक्षण मंत्रालय, भारत सरकार के वर्ष 2023 के अवकाश से संबंधित कार्यालय ज्ञाप संख्या- 12/5/2022-जे०सी०ए०-दिनांक 16 जून, 2022 में अंकित न होने के कारण निरस्त किया जाता है। तद्नुसार उक्त विज्ञप्ति दिनांक 15 नवम्बर, 2022 यथा संशोधित समझी जाए।
Leave a comment