newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

थाने में किया जरूरतमंदों को कम्बलों का वितरण

मददगार पुलिसिंग के चमकते चेहरे ने खलनायक खाकी की अवधारणा बदली

उरई (जालौन)। मददगार पुलिसिंग की अवधारणा पर बल देते हुए विभिन्न थानों में परोपकारी कार्यों में हाथ बंटाने की होड़ मची है। इस क्रम में सिरसाकलार थाने में कड़ाके की सर्दी से कंककपाते लोगों को गरमाहट देने के लिये उन्हें कम्बलों को वितरण किया गया।

सिरसाकलार थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी ने व्यक्तिगत तौर पर इस पुण्य कार्य में भागीदारी निभाते हुए पूरी गरिमा के साथ जरूरतमंदों को कम्बलों का वितरण कराया। उन्होंने रविवार को लौहपीटा, असहाय व गरीबों को अपने हाथों से कम्बल ओढ़ाकर उन्हें दान किये ताकि किसी प्राप्तकर्ता को इसे भीख समझकर लेते हुये ग्लानि महसूस न करना पड़े। इस वितरण के लिये पुलिस ने निजी खर्चे से 25 कम्बल मंगाए थे। कम्बल पाकर खास तौर से महिलाएं काफी खुश दिखीं।

मददगार पुलिसिंग के चमकते चेहरे ने खलनायक खाकी की अवधारणा बदली

Posted in ,

Leave a comment