सामाजिक समरसता के भाव समाज को प्रदान करते हैं नई दिशा-शिवानी गुप्ता
भारत विकास परिषद बालागंज शाखा द्वारा भजन संध्या और पारिवारिक मिलन समारोह

लखनऊ। भारत विकास परिषद बालागंज शाखा द्वारा भजन संध्या और पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कई दर्जन परिवार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में शाखा अध्यक्ष शिवानी गुप्ता ने बताया कि हमारा समाज अब बिखर रहा है। निश्चित अंतराल पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना बहुत जरूरी हो गया है। यह कार्यक्रम समाज को यह संदेश देता है कि परिवार हमारे समाज की धुरी है, जिससे हम संस्कारी सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

कार्यक्रम के उपरांत शिवानी गुप्ता ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल की गरिमामय उपस्थिति के साथ प्रांतीय व रीजनल दायित्वधारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोपेश्वर गौशाला अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता रश्मि द्विवेदी अर्चना चतुर्वेदी शालू गुप्ता सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a comment