newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जिलाधिकारी ने की बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा

निर्वाचन की विश्वसनीयता व पारदर्शिता बरकरार रहे-जिलाधिकारी

निर्वाचन लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा, मतदान एक पवित्र कार्य-जिलाधिकारी

निर्वाचन को त्रुटिविहीन, शांतिपूर्ण, सुचितापूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराएं-जिलाधिकारी

आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य व निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराएं-जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान 30 जनवरी व मतगणना का 02 फरवरी को होगी-अपर जिलाधिकारी वित्त

बिजनौर। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने विभिन्न व्यवस्थाओं व कार्यों के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी अधिकारियों व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की विश्वसनीयता व पारदर्शिता बरकरार रहे। यह भी कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा है और मतदान एक पवित्र कार्य है। उन्होंने निर्वाचन को त्रुटिविहीन, शांतिपूर्ण, सुचितापूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए कहा।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने निर्वाचन के लिए बढ़िया व फिट वाहनों की व्यवस्था करने के लिए कहा। कार्मिकों का प्रशिक्षण समय से करा लिया जाए। आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है इसका अनुपालन कराया जाए।

डीएम ने कहा कि आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य करने के साथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बताया कि जब वह लखनऊ में एडीएम सिविल सप्लाई थे तो उन्हें ईंधन बचत के लिए सम्मानित किया गया था।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 30649 मतदाता हैं। जनपद में 23 मतदान केन्द्र व 36 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को आयोग की मंशानुरूप सकुशल रूप से सम्पन्न कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जिस बूथ पर 1200 से ज्यादा वोट होंगे, वहां पर 1 प्लस 4 कार्मिकों की तैनाती की जाएगी। अन्य पोलिंग बूथ पर 1 प्लस 3 कार्मिकों की तैनाती की जाएगी। आयोग के निर्देश है कि जिस व्यक्ति का वोट है उसे कार्मिक ना बनाया जाए। निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 05 जनवरी 2023, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 12 जनवरी, 2023 (बृहस्पतिवार), नाम निर्देशन की जांच हेतु 13 जनवरी, 2023 (शुक्रवार), नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 16 जनवरी, 2023 (सोमवार), मतदान का दिनांक 30 जनवरी, 2023 दिन सोमवार को पूर्वाहन 8ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक होगा। मतगणना का दिनांक 02 फरवरी, 2023 (बृहस्पतिवार), वह तारीख जिससे पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा दिया जायेगा 04 फरवरी, 2023 (शनिवार) है।

मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि 09 जनवरी को कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न व्यवस्थाओं व कार्यों के संबंध में एक-एक कर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, एसपी सिटी प्रवीण रंजन, उप जिलाधिकारी सदर मोहित कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुमित सिंह, पीडी डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted in ,

Leave a comment