newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गांगन नदी के पुल को तीन करोड़ का बजट जारी, खबर सुनकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल

नहटौर (बिजनौर)। क्षेत्र के गांव नसीरपुर मिर्जापुर कलाली मार्ग पर गांगन नदी के पुल के लिए तीन करोड़ का बजट जारी होने की खबर पर ग्रामीणो में खुशी का माहौल है।उन्होंने प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।
सपा सरकार में पूर्व राज्य मंत्री मूलचंद चौहान के अथक प्रयास से गांव नसीरपुर मिर्जापुर कलाली मार्ग पर गांगन नदी पर ग्रामीण क्षेत्र में यह पहला पुल बनवाया गया था। करीब बीस वर्ष तक ग्रामीणों को मूलचंद चौहान द्वारा बनवाए गए पुल से लाभ मिला। पुल नीचा होने के कारण बरसात में आवागमन बंद होने पर ग्रामीण वर्षो से राज्य सरकार से दूसरा पुल बनवाए जाने की मांग कर रहे थे। सपा सरकार में भी मूलचंद चौहान ने इस समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया था। इसके बाद भी ग्रामीण पुल बनवाने के लिए मांग करते हुए चले आ रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए लोनिवि द्वारा कराए गए आँकलन के अनुसार करीब 3 करोड 8 लाख 97 हजार का विभागीय तकनीकी लागत मूल्यांकन किया गया है। अब ग्रामीणों की वर्षों से चली आ रही पुल की समस्या का स्थाई समाधान होने की आस जगी है।

Posted in ,

Leave a comment