पदोन्नत पुलिसकर्मियों का सीओ व कोतवाल ने बढ़ाया हौसला

बिजनौर। अफजलगढ़ कोतवाली प्रांगण में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बने पुलिसकर्मियों को सीओ सर्वम सिंह व कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बधाई देते हुए एक साथ बैठकर खाना खाया। इस दौरान पुलिस कर्मी भी खुश नजर आए।

शनिवार को देर रात अफजलगढ़ कोतवाली प्रांगण में कोतवाली में तैनात आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों के हेड कांस्टेबल बनने की खुशी में एक डिनर पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान सीओ सर्वम सिंह, अफजलगढ़ कोतवाल मनोज कुमार सिंह, शेरकोट कोतवाल किरनपाल सिंह, रेहड़ कोतवाल मनोज कुमार पारमर, क्राइम इंस्पेक्टर अफजलगढ़ आरपी सिंह, कस्बा इंचार्ज अमित सिसोदिया सहित अनोखेलाल गंगवार ने सभी हेड कांस्टेबलों को बधाई दी। सीओ सर्वम सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बहुत कठिन होती है। जनता की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाले पुलिसकर्मी अलर्ट रहकर ड्यूटी करते हैं। पुलिस कर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए उनके साथ बैठकर खाना खाया। इस दौरान कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि एक साथ बैठकर खाना खाने से परिवार मजबूत होता है। किसी भी पुलिस कर्मी को समस्या है तो मुझे तत्काल बताएं उन्होंने जनता को भी अपने परिवार का हिस्सा बताया। इस अवसर पर एसआई जीत सिंह पुंडीर, एसआई संजय कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment