newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

दो युवकों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बिजनौर। नहटौर क्षेत्र में जंगल से चारा लेकर लौट रही दलित युवती का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। मामले का पता लगने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नहटौर नगर की सीमा पर स्थित एक गांव की दलित युवती दोपहर के समय चारा लेने जंगल गई थी। बताया जाता है कि जब वह चारा लेकर लौट रही थी, तो नहर के पास नगीना देहात क्षेत्र के ग्राम चमरावाला निवासी युवक मोहित कुमार पुत्र चूड़ामणि अपने एक साथी के साथ मौके पर पहुंचा और जबरन युवती का अपहरण कर ले गया। सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कम्प मच गया। परिजनों ने काफी जगह युवती को तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

परिजनों ने पुलिस को सौंपी तहरीर में अपने गांव के ही निवासी मुंशीराम व सुरेश पुत्रगण सोराज सिंह पर आरोप लगाया कि अपहरणकर्ता मोहित पिछले काफी दिनों से उनके रुका हुआ था। उन्हीं की साजिश से मोहित उनकी पुत्री का अपहरण कर ले गया। पुलिस ने मोहित, मुंशीराम, सुरेश व एक अन्य के खिलाफ धारा 366/504 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Posted in , ,

Leave a comment