newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बाइक में टक्कर मार कर दो लाख रुपए की लूट

बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बेनीपुर कोपा के समीप अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक सवार की मोटरसाइकिल में टक्कर मार कर दो लाख रुपए की नकदी लूट ली। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायल बाइक सवार को उचित उपचार के लिये सीएचसी नगीना भिजवाया। बाइक सवार की तहरीर पर बढ़ापुर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम भोगपुर निवासी जय सिंह पुत्र नरवेश सिंह रविवार देर रात अपनी मोटरसाइकिल UP20AB6049 से नागरपुर से हरेवली होते हुए नगीना जा रहा था रास्ते में बेनीपुर कोपा लेबड़ा पुल के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से जय सिंह की बाइक में टक्कर मार दी। इस कारण बाइक सड़क किनारे खाई में जा गिरी। बाइक गिरने के साथ ही बाइक सवार जय सिंह बेहोश हो गया। होश में आने पर जय सिंह द्वारा देखा गया कि उसके पास में पैसों से भरा बैग, जिसमें दो लाख रुपए की नकदी थी। वह मौके से गायब था। जय सिंह द्वारा घटना की सूचना अपने साथी आशीष को दी गई। इतने में ही डायल 112 को वहां से गुजरते देख जय सिंह ने सारी आपबीती उन्हें बताई जिस पर डायल 112 के सिपाहियों ने घायल जय सिंह को उचित उपचार के लिये सीएचसी नगीना भेज दिया। बाद में सूचना पर पहुंची बढ़ापुर पुलिस ने जय सिंह की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कार्यवाहक थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Posted in , ,

Leave a comment