पालिका नहीं कर रही कान्हा गौशाला को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण

बिजनौर। नजीबाबाद के कबाड़ी मार्केट में मौजूद कान्हा गौशाला को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कराने की मांग आरटीआई कार्यकर्ता ने डीएम से की है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने डीएम से की शिकायत में बताया कि नगरपालिका परिषद नजीबाबाद के कबाड़ी मार्केट में पूर्व में लाखों रुपए की लागत से गौशाला एवं बेसहारा पशुआश्रय योजना के तहत कान्हा गौ शाला का निर्माण कराया गया था। पूर्व में उक्त कार्य में सड़क का निर्माण यह कहकर रोक दिया गया था कि जनमानस इंटरलॉकिंग सड़क का विरोध कर रहा है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। उक्त सड़क वर्तमान में खस्ताहाल पड़ी है तथा जनमानस तथा गोवंश लाने हेतु वाहनों का निकलना भी दूभर हो रहा है। सड़क में गहरे गहरे गड्ढे हो चुके हैं। भारी वाहनों का भी आवागमन रहता है। इस कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।
शिक़ायत में बताया कि नगर पालिका के खाते में उक्त सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 15 लाख हजार रुपए पड़े हुए हैं। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि इस सड़क का निर्माण इंटरलाकिंग सड़क की जगह सीसी सामग्री से कराया जाए।
Leave a comment