बहन की शादी के लिए रुपयों की व्यवस्था को गढ़ी थी लूट की झूठी कहानी

मामले का सूत्रधार फाइनेंस कंपनी का एजेंट रकम सहित गिरफ्तार
बढ़ापुर के ग्राम बेनीपुर कोपा के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा दो लाख रुपए लूट का खुलासा
बिजनौर। बहन की शादी के लिए पैसों की व्यवस्था न हो पाने पर फाइनेंस कंपनी के एजेन्ट ने कलेक्शन की राशि हड़पने को लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बढ़ापुर के ग्राम बेनीपुर कोपा के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा लूट की वारदात का खुलासा किया है। एएसपी के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर रकम बरामद कर ली गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने पुलिस लाइंस में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम भोगपुर निवासी जय सिंह पुत्र नरवेश सिंह ने 9 जनवरी को पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा था कि वह नगीना की नम्र फाइनेंस कंपनी में एजेंट है और वह कलेक्शन कर बाइक द्वारा लौट रहा था। बढ़ापुर के ग्राम बेनीपुर कोपा के पास बाइक सवार बदमाशों ने उससे बैग लूट लिया। बैग में करीब दो लाख रुपए की रकम लूट थी। पुलिस ने विवेचना में मामला झूठा पाया। दरअसल वह अपनी बहन की शादी के लिए रकम नहीं जुटा पा रहा था। इसलिए जय सिंह ने फर्जी लूट का नाटक रचा था। उसे बढ़ापुर तिराहा कस्बा नगीना से 1.80.990 रुपए व एक बैग सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना बढ़ापुर पुलिस को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज व क्षेत्राधिकारी नगीना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बढ़ापुर पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में आसपास की गई पूछताछ, विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आया कि जयसिंह द्वारा स्वयं ही पैसों का गबन कर लूट की घटना का षडयंत्र रचा गया था।
स्थानीय पुलिस द्वारा आज दिनांक 13/01/2023 को मुखबिर की सूचना पर अभि0 जयसिंह को बढ़ापुर तिराहा कस्बा नगीना से 1.80.990 रुपए व एक बैग सहित गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ विवरण- अभियुक्त जयसिंह उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसको अपनी बहन की शादी के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी। कहीं से भी पैसों की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। इसी उद्देश्य को पूरा करने हेतु उसने योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचकर फाइनेन्स कम्पनी के कलैक्ट किए हुए कैश को स्वयं ही गबन कर लूट की झूठी घटना दर्शा दी थी। अभियुक्त द्वारा अपने अपराध को स्वीकार किया गया। अभियोग में धारा 279/337/379 भादवि का लोप कर 193/409 भादवि की वृद्धि की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
जयसिंह पुत्र नरवेश सिंह नि० ग्राम भोगपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर
बरामदगी विवरण
1. लूट / गबन के 1,80,990/- रुपए
2. घटना में प्रयोग किया गया बैग
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
निरीक्षक अनुज तोमर (प्रभारी निरीक्षक थाना बढापुर), उप निरीक्षक चन्द्रवीर सिंह, आरक्षी सोबरन सिंह, का० रजनीश, का० जितेन्द्र, का0 श्याम कुमार, का० उत्तम धामा।
Leave a comment