लोदीपुर मिलक में अस्थाई गौशाला का फीता काटकर उद्घाटन
गौशाला में 150 पशुओं को रखने की क्षमता

बिजनौर। विकासखंड नूरपुर की ग्राम पंचायत लोदीपुर मिलक में अस्थाई गौशाला का फीता काटकर उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस गौशाला में 150 पशुओं को रखने की क्षमता है, जिसके स्थायीकरण का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त गौशाला के समीप भूमि को कब्जा मुक्त कराकर उसमें चारा उत्पादन की व्यवस्था की गई है ताकि यहां संरक्षित होने वाले पशुओं को समुचित रूप से चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी श्री बोरा ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निराश्रित पशुओं तथा गोवंश को समुचित आश्रय उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि कोई भी पशु निराश्रित रूप से सड़कों पर घूमता हुआ न पाया जाए।

उन्होंने खंड विकास अधिकारी नूरपुर को निर्देशित किया कि उक्त आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों को समुचित मात्रा में चारा पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं और समय-समय पर पशु चिकित्सा अधिकारी से पशुओं के चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण की कार्यवाही कराएं और यदि कोई पशु बीमार अवस्था में पाया जाए तो तत्काल उसके चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चांदपुर, ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान, खंड विकास अधिकारी नूरपुर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।
Leave a comment