newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

इलेक्ट्रो होम्योपैथी औषधियों से नशा छुड़ाने का निःशुल्क अभियान शुरू

धामपुर। इलेक्ट्रो होम्योपैथी औषधियों से नशा छुड़ाने के लिए निःशुल्क नशा मुक्ति अभियान शुरू किया गया है।
मैटी साइंस ग्रुप की ओर मनाए जा रहे मैटी स्मृति सप्ताह के तहत स्किन क्लीनिक कार्यक्रम में डॉ भूपेंद्र कुमार ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए निःशुल्क सलाह और उपचार किया जा रहा है। इन औषधियों से सहज रुप से नशे की लत से छुटकारा पाया जा सकता है।

डॉ अनिल शर्मा ने बताया कि ईएच में एक सौ चौदह प्लांट से तैयार अड़तीस दवाईयों का चमत्कारिक प्रभाव होता है। मैटी की मानवता को यह अनमोल देन है। मुख्य अतिथि एमआईटी निदेशक हिमांशु विश्वास ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी बिना किसी केमिकल या हानिकारक पदार्थ के उपचार करने वाली पद्धति है। डॉ सत्यवीर चावला ने बताया कि त्वचा रोग में ईएच मेडिसिन किसी इंजेक्शन की तरह अपना त्वरित प्रभाव दिखाती है। डॉ अभिनव शर्मा ने कहा कि यह औषधियां केवल रोग का ही नहीं उसके कारणों का इलाज करती हैं।

Posted in ,

Leave a comment