newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गंदगी के लिए पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, हंगामा

घरों में गन्दा पानी भरने से लोगों को संक्रामक रोग फैलने की आशंका

बिजनौर। पानी की निकासी न होने से नाराज मोहल्ले वासियों ने नगर पालिका परिषद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामा करने वाले लोगों का कहना है कि उनके घरों में गन्दा पानी भर जाने से संक्रामक रोग फैलने की संभावना है। इस सम्बन्ध में उन्होंने वार्ड के पूर्व सभासद जोनी जोशी को भी अवगत कराया लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका।

नहटौर के मोहल्ला जोशियांन स्थित आकाशदीप पैलेस के पीछे बनी कालोनी में पानी की निकासी न होने से नाराज लोगों ने पालिका प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। कालोनी निवासी हेमराज सिंह, कृपाल सिंह, सचिन सैनी, विकास सैनी, कपिल कुमार, छोटे लाल सैनी, त्रिशूल सैनी, विनीत सैनी, बाला देवी, पुनिया देवी, बबिता देवी, आरती देवी, आशा देवी आदि ने आरोप लगाया कि गन्दा पानी घरों में घुसने से संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है।

बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बीच आबादी से कूड़ा कचरा खत्म करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद बीच आबादी से कूड़ा साफ कर दिया गया था परन्तु चेयरमैन और सभासदों का कार्यकाल खत्म होते ही नगर पालिका परिषद द्वारा शहर का कूड़ा कचरा फिर डालना शुरू कर दिया गया है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि पालिका की ओर से सफाई व्यवस्था पर लापरवाही बरतनी शुरू कर दी गई है, जिससे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लग रहा है।

वहीं पूर्व सभासद जॉनी जोशी ने बताया कि नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ओम गिरी को समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन पालिका का कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म हो गया है, जिसकी वजह से हमारी भी कोई सुनने को तैयार नहीं है।

Posted in ,

Leave a comment