मकर संक्रांति पर्व पर किया गया खिचड़ी वितरण
नगीना। मकर सक्रांति के अवसर पर मोहल्ला लाल सराय नगीना स्थित शिव मंदिर पर भाजपा नेता रोहित रवि द्वारा खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शनिवार प्रातः 10:00 साधु-संतों एवं समाज के वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से खिचड़ी वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कथा वाचक गुरु सागर आनंद एवं पूर्व विधायक सतीश गौतम द्वारा किया गया। गुरु सागर आनंद ने मकर सक्रांति के पर्व को सामाजिक समरसता का पर्व बताया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सतीश गौतम, रोहित रवि, संतोष देवी, सीताराम सिंह, नवीन कुमार, ब्रह्मपाल सिंह, अमिचंद एडवोकेट, शीशराम सिंह, बाबू राम सिंह, रविंद्र उर्फ गोलू, अमन कुमार, प्रिंस कुमार,कैलाश सिंह, निर्मल सिंह पिंटू कुमार, दीपक एवं तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Leave a comment