newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लाखों की धोखाधड़ी में किराना स्टोर संचालक पिता पुत्र के खिलाफ एफआईआर

डिटर्जेंट पाउडर व केक का पेमेंट करने में नीयत हुई खराब

कुछ जमा किया पेमेंट, थमा दिया बैंक का फर्जी चैक

बिजनौर। नहटौर स्थित बीकलैंड मल्टी प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री से माल लेने के बाद रूपए नहीं देने पर नगीना देहात क्षेत्र के रायपुर में स्थित किराना स्टोर संचालक के पिता पुत्र के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी कर जालसाजी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

नहटौर क्षेत्र के गांव अल्हैदादपुर उर्फ नवादा चौहान स्थित बीकलैंड मल्टी प्राइवेट लिमिटेड के वाईस प्रेसीडेंट एसजी भटनागर ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में डिटर्जेंट पाउडर व केक बनता है। कुछ माह पूर्व नगीना देहात क्षेत्र के रायपुर स्थित शहबाज किराना स्टोर के संचालक शहबाज व अफजाल ने उनकी फैक्ट्री 4 लाख 78 हजार 329 रूपए का माल खरीदा था। माल खरीदने के बाद से ही पैसे देने के लिए आनाकानी करने लगे। बार बार कहने पर 97 हजार 200 रूपए व 62 हजार देते हुए 58 हजार 385 रूपए का माल वापस कर दिया। करीब 2लाख 60 हजार 744 रूपए बकाया रह गए।

बकाया मांगने के लिए जब उसके किराना स्टोर पर पहुंचे तो रूपए देने से इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। रूपए मांगने के दौरान ही एक चैक आरबीडी महिला महाविद्यालय बिजनौर बैंक की पीएनबी शाखा का दे दिया गया। बैंक जाने पर बैंक के मैनेजर ने बताया कि यह चैक उनके बैंक का नहीं हैं और न ही इस चैक की सीरीज उनके बैंक की हैं। पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली।कोतवाल पंकज तोमर का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर शहबाज किराना स्टोर के संचालक शहबाज व अफजाल के खिलाफ 420,467,468,471,406,504,506,120 बी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Posted in , ,

Leave a comment