
मकर संक्रांति के अवसर पर गौ सेवकों एवं कंट्रेक्ट चालकों को किया गया कंबल वितरण
मलिहाबाद लखनऊ। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पशुपालन विभाग लखनऊ के पशु चिकित्सको ने गो आश्रय एवं स्थलों में कार्यरत गौ सेवकों एवं सचल वाहन चालक कंडक्टर को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर पीएन सिंह अपर निदेशक ग्रेड 2 लखनऊ एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एके वर्मा ने किया।
इस दौरान 311 गौ सेवकों एवं चालकों को कंबल वितरण किये गए। इस मौके पर डॉ एके अवस्थी, डॉ आर एस मिश्र, डॉ कुलदीप द्विवेदी, डॉ विनीत कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉक्टर संजीव रस्तोगी, डॉ रमाकांत, डॉक्टर विकास, डॉक्टर बृजेश, डॉक्टर राम राघवेंद्र, डॉक्टर करन, डॉ राहुल सहित अन्य पशुचिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a comment