
सदस्य विधान परिषद ने वितरित किये कंबल खिले बुजुर्गो के चेहरे
मलिहाबाद। ग्राम सभा भतोइया में जरूरतमंदों को कंबल वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों निराश्रित जरूरतमंद बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को कंबल वितरित किए गए। मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद रामचंद्र सिंह प्रधान, विशिष्ट अतिथि विधायक जयदेवी कौशल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्रामसभा भतोइया और भिम्माखेड़ा गांवो से पहुँचे सैकड़ों बुजुर्गों को तीन सौ से अधिक कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर एमएलसी रामचंद्र सिंह ने नवनिर्मित हाइटेक पंचायत भवन और सुंदरीकरण प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर प्रधान प्रतिनिधि फैसल का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी। एमएलसी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर समाज के प्रत्येक वर्ग और प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने अपने संबोधन में साफ साफ स्पष्ट कर दिया कि क्षेत्र के प्रतिनिधि होने के नाते मैं यह कह रहा हूं कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, गुंडों की जगह जेल है। उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामीणों को नववर्ष की बधाई दी और शुभकामना दी। कार्यक्रम में विकास किशोर, विकास पाठक, प्रमुख मीनू वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद पाठक, महामंत्री युवा मोर्चा विनय प्रताप सिंह, मोहम्मद अली सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment