डीएम की मीटिंग से नदारद ईओ स्योहारा से मांगा स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बैठक में अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्योहारा का स्पष्टीकरण तलब करने के दिए निर्देश
प्रधानमंत्री स्वरोजगार निधि योजना भारत सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है, इसमें लापरवाही शासकीय कार्याें में लापरवाही की द्योतक: डीएम

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बैठक में अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्योहारा का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट करते हुए कहा कि शासकीय कार्याें में लापरवाही कतई बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री स्वरोजगार निधि कार्य की नियमित रूप से समीक्षा करें और लाभार्थियों की जीओ टेगिंग तथा उनकी सूचना डिजिटिलाइजेशन कराने कार्य पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वरोजगार निधि रोजगार कार्यक्रम स्वरोजगार से जुड़ा है और लाभार्थी इस योजना में सही कार्य कर रहे हैं और उनके द्वारा ऋण की अदायगी भी पूरे मानक के अनुरूप की जा रही है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ऋण की अगली किस्त उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री मिश्रा बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री स्वरोजगार निधि योजना के अंतर्गत सम्पादित कार्याें की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वरोजगार निधि योजना भारत सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है, जिसमें की लापरवाही शासकीय कार्याें में लापरवाही की द्योतक है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना में जिस स्तर पर भी लापरवाही प्रकाश में आएगी, संबंधिति अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जिला लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि बैंको की जिन शाखाओं द्वारा लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने अथवा उनका डिजिटिलाईजन कार्य मेें शिथिलता बरती जा रही है, उनकी मीटिंग बुलाएं और उन्हें संवेदनशीलता से अवगत कराते हुए मानक के अनुरूप कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देशित करें। इसके बावजूद यदि किसी बैंक शाखा द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही संज्ञान में आती है तो तत्काल संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा शक्ति सिंह, जिला अग्रिणी बैंक प्रबंधक, सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, बैंक शाखा प्रबंधक सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Leave a comment