newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शादी से एक दिन पहले दूल्हा घर से फरार

दुल्हन पक्ष पर तमंचे के बल पर घर से उठाकर ले जाने का आरोप

बिजनौर। बारात आने से एक दिन पहले दुल्हन पक्ष से नाराज दूल्हा घर से फरार हो गया। सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया। शिकायत के बाद पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है।

अफजलगढ़ के मोहल्ला जैनुलआबेदिन निवासी दूल्हे शमशाद ने दुल्हन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए शादी से साफ इंकार कर दिया और घर छोड़कर फरार हो गया। यह सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया। दूल्हे पक्ष का आरोप है की दुल्हन पक्ष के लोग तमंचे के बल पर घर से कार में उठाकर ले गये और जबरन लगभग 18 लाख रुपए की जमीन का अवैध तरीके से बैनामा करा लिया। यही नहीं 7 लाख रुपए नकद लेकर परिवार के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के कारण दूल्हे की माँ गम्भीर रुप से घायल हो गई है। दूल्हे के परिवार वालों ने दुल्हन पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इस पूरे मामले में पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार अफजलगढ़ के मोहल्ला जैनुल आबेदीन निवासी इल्यास पुत्र तसलीम अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपने पुत्र शमशाद का रिश्ता गांव शेरगढ़ निवासी शमीम अहमद की पुत्री से किया था। 18 जनवरी को उसके पुत्र की बारात गांव शेरगढ़ में जानी थी। 17 जनवरी को रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे समीम पुत्र शौकत, साकिब पुत्र समीम, रियाज पुत्र शराफत निवासी गांव शेरगढ़ सहित चार लोग बुलैरो कार से पीड़ित के घर आ गए। साकिब ने उसकी पत्नी ताहिरा को तमंचा दिखाकर अपने साथ गाड़ी में बैठने को कहा और पीड़ित को जबरदस्ती अपने साथ गाड़ी में बिठा कर अपने घर गांव शेरगढ़ ले गए। वहां पीड़ित को कमरे में बंधक बनाकर रख लिया और 18 जनवरी को जबरदस्ती उसे व उसकी पत्नी ताहिरा के साथ मारपीट कर धामपुर ले जाकर उसकी जमीन का अवैध बैनामा करा लिया। पीड़ित ने मना किया तो जान से मारने की धमकी देने लगे। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Posted in , ,

Leave a comment