कानूनगो व हलका लेखपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

बिजनौर। स्योहारा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर हलका लेखपाल व कानूनगो सहित 15 लोगों पर एक व्यक्ति की संपत्ति को हड़प करने व मौके पर मौजूद निर्माण को गिराने के आरोप में 15 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
स्योहारा के मोहल्ला चौधरियान निजामुद्दीन पुत्र मो.यूसुफ ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने एक आराजी 11 जून 2018 को कमर जहा पत्नी शमीमुर्रहमान से बेनामीशुदा खरीदी थी। वह चार 4 वर्ष से उक्त संपत्ति पर काबिज था, जिसको तशरीफ़ अहमद, सितारा अंजुम, अय्यूब, लेखपाल बिजेंद्र सिंह, कानूनगो गजेंद्र सिंह सहित 10 अज्ञात लोग कब्जाना चाहते थे। 30 सितंबर को 22 जब निजामुद्दीन को अहले कमीशन होने की जानकारी हुई तो वह कुछ लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा। उक्त लोग जेसीबी मशीन से प्रार्थी की आराजी पर बनी चारदीवारी को उखाड़ कर तोड़फोड़ कर सरिया व स्लैब ट्राली ट्रैक्टर ट्राली में भर रहे थे। तब प्रार्थी ने रोकने की कोशिश की तो तशरीफ सहित सभी लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मौके पर पहुंचे सिविल कोर्ट के अमीन के सामने नापतौल से रोकना चाहा परन्तु प्रार्थी ने बमुश्किल नाप तौल कराई। पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारियों शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस कारण प्रार्थी ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर 5 नामजद सहित 15 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
Leave a comment