newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लूट की योजना बनाते स्योहारा पुलिस ने दो चोर दबोचे

बिजनौर। थाना स्योहारा पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब रात्रि में लूट की योजना बनाते समय दो लोगों को दबोच लिया। दोनों के पास से 315 बोर के दो तमंचे व 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि एसआई कुँवर पाल सिंह, एसआई रोबिन सिंह, हेड का. राजीव, है. का. उमेश, है. का.राहुल कुमार व का. सतपाल द्वारा मुखबिर की सूचना पर पालनपुर ट्यूबवेल के पास समीर उर्फ हसनैन पुत्र शकील निवासी ग्राम बल्ला नंगला व शकील पुत्र रफीक निवासी ग्राम फैजुल्लापुर को लूट की योजना बनाते हुए बीती रात लगभग 1 बजे गिरफ्तार किया गया, जिनकी तलाशी ली गयी तो उन दोनों के पास से दो अवैध तमंचे व ज़िंदा कारतूस बरामद हुए दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

Posted in , ,

Leave a comment