newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के तत्वावधान में संत निरंकारी सत्संग भवन पर रविवार को एक साप्ताहिक साध संगत का आयोजन किया गया।

धामपुर ब्रांच के मुखी महात्मा भीम सिंह एडवोकेट ने गुरु गद्दी से साध संगत को निहाल करते हुए कहा कि समय गया फिर हाथ नए आए अंत समय पछताएगा जब संदेशा यम का पहुंचे नैना नीर बहाएगा। इस भाव को प्रकट करते हुए उन्होंने बताया कि जीवन के रहते परमात्मा की जानकारी पूर्ण सद्गुरु से कर लेनी चाहिए। अगर हम समय पर चेतन नहीं होते तो बाद में बहुत ही पछताना पड़ता है। आज समय की सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज हमें ब्रह्म ज्ञान प्रदान कर हमारा बेड़ा पार कर रहे हैं और रूहानियत व इंसानियत संग संग का संदेश दे रहे हैं। हमें सद्गुरु माता के जितने वचन आ रहे हैं, उनको मानना है क्योंकि वचन को मानना ही भक्ति है। अगर हम गुरु के पूर्ण वचनों को मानकर भक्ति करते हैं तो वह हमारा सर्वदा कल्याण करेंगे क्योंकि गुरु के वचनों को मानना ही भक्ति है।

महात्मा डीके सागर निरंकारी के संचालन में हुई साथ संगत में संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी, संचालक विनोद कुमार एडवोकेट, शिक्षक आदित्य सोनू, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार, सुरेंद्र पाल, लकी, अजय, आशु, अक्षय सागर, बृजेश सागर, यादराम फॉर मैन, रूपल सिंह, झंडू सिंह, शंकर खुल्बे, मनोज सिंह, धामपुर से शशि, देवेश और सुषमा, पूर्व संचालक कृपाल सिंह त्यागी, ब्रजवीर, भारती, वर्षा, शिक्षिका कलावती, सुशीला, अश्विंदर, आशु, पारुल, गीता, श्वेता, अंजलि, सुनीता, नरेंद्र, विमला, नेहा, पुष्पा, श्वेता, चंद्रपाल, चंद्रपाल सिकंदरी, दयाराम, कुल, ध्रुव, आर्यन, खुशी, सर्वेश, वंश आदि सहित निरंकारी मिशन के अनेक अनुयाई उपस्थित रहे।

Posted in ,

Leave a comment