newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नूरपुर के डॉ मोहम्मद इश्तियाक बने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर

केंद्रीय मंत्री किरन रिजुजू ने सौंपा नियुक्ति पत्र

बिजनौर। नूरपुर के मोहल्ला तेलीपुरा निवासी डॉ मोहम्मद इश्तियाक अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में चयनित हुए हैं। उन्होंने अपनी सफलता के लिए माता पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद बताया।

दूरभाष पर डॉक्टर मोहम्मद इश्तियाक ने बताया कि उन्होंने नूरपुर सेंट मैरी स्कूल से 2004 में 10वीं और 2006 में 12वीं की परीक्षा पास की, फिर 2009 में बीएससी करने एएमयू पहुंचे जहां 2011 में एमएससी जामिया से की और उसके बाद 2013 में बीएड जामिया से किया। इसके बाद वर्ष 2018 में अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में स्थाई प्रोफेसर के रूप में सेवा दीं।

प्रदेश सरकार द्वारा 20 जनवरी 2023 को 71000 नियुक्तियां की गई, जिसमें नूरपुर के डॉक्टर मोहम्मद इश्तियाक ने भी नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। उन्होंने इसका श्रेय गुरु दीपक जोशी को दिया। उन्होंने बताया कि उनके माता मीना खातून-पिता अब्दुल हकीम का भी विशेष योगदान रहा है, जिनके आशीर्वाद से वह अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में तैनात हुए हैं। केंद्रीय मंत्री किरन रिजुजू द्वारा उनको नियुक्ति पत्र दिया गया। यह खबर मिलते ही उनके परिवर में खुशी का माहौल हो गया।

Posted in , ,

Leave a comment