newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कोई बांस का तीर बना करता है घायल, कोई बांसुरी बना भरता है स्वर: महात्मा डीके सागर निरंकारी

मोहल्ला बुखारा में महात्मा रमेश जी, गीता जी व अंजलि जी के यहां जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया सत्संग का आयोजन

बिजनौर। स्थानीय मोहल्ला बुखारा में महात्मा रमेश जी, गीता जी व अंजलि जी के यहां जन्मदिन के उपलक्ष्य में सत्संग का आयोजन किया गया। महात्मा डीके सागर निरंकारी ने गुरु गद्दी से साध संगत को निहाल करते हुए कहा कि कोई बांस का तीर बनाकर किसी को घायल करता है और कोई बांस की बांसुरी बनाकर बांस में स्वर को भरता है। एक को जानो, एक को मानो, एक हो जाओ। एक ही आज, एक का विश्वास, एक ही बल है, प्यार सजाता है गुलशन को और नफरत वीरान करे। हमें किसी भी चीज का सदुपयोग करना चाहिए। समय का, ज्ञान का, दौलत का, शरीर का यही संदेश सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज हमें दे रहे हैं।

इस अवसर पर संचालक विनोद कुमार एडवोकेट, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार, बृजेश सागर एडवोकेट, रोबिन सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह, निर्दोष कुमार, कल्पना, प्रियांशी, पारुल, नेहा, नीरज गौतम, संध्या, संध्या पत्रकार, कविता, सुशीला, वीरपाल सिंह, जाहन्वी, मानवी, आर्यन, सलोनी, बृजेश, नरेंद्र, सुनीता आदि सहित अनेक महापुरुष उपस्थित रहे। इस अवसर पर महात्मा रमेश ने संतों महापुरुषों को बहुत ही सुंदर ढंग से लंगर कराया।

महात्मा डीके सागर निरंकारी
Posted in , ,

Leave a comment