
अर्धवार्षिक निरीक्षण को कोतवाली नगर पहुंचे एएसपी सिटी
बिजनौर। एएसपी सिटी ने कोतवाली नगर का अर्धवार्षिक निरीक्षण करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों के सही रखरखाव, वाहनों के निस्तारण और महिला अपराध पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

अर्धवार्षिक निरीक्षण के लिए एएसपी सिटी डा. प्रवीन रंजन सिंह शुक्रवार दोपहर कोतवाली नगर पहुंचे। उन्होंने कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क व थाने का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों के सही रखरखाव, प्राथमिकता पर माल निस्तारण के निर्देश दिए।

साथ ही चेताया कि महिला संबंधी अपराध में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दें।

सभी दरोगा अपनी विवेतानाओं को गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र गौड़, दरोगा यशदेव शर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a comment