अंतर महाविद्यालयी नेट बॉल (महिला वर्ग) प्रतियोगिता 19-0 से जीती
गुलाब सिंह हिन्दू महाविद्यालय में नेट बॉल (महिला वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन

चांदपुर, (बिजनौर)। गुलाब सिंह हिन्दू महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालयी नेट बॉल (महिला वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत किया गया। फाइनल मुकाबले में शुरू से ही बढ़त बना कर चली चांदपुर की टीम ने मुरादाबाद की टीम को तगड़ी पटखनी देकर मैच 19-0 से जीत लिया।

इससे पहले मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के आजीवन अध्यक्ष कुँवर धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसी के साथ मुख्य अतिथि, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. साधना एवं उपस्थित शिक्षक गण के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय किया गया।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ०अभिषेक कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में वीआरएएल गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज बरेली, डीएके कॉलेज मुरादाबाद एवं गुलाब सिंह हिन्दू कॉलेज चांदपुर, साहू राम स्वरूप कन्या कॉलेज बरेली, गोकुलदास हिन्दू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद बरेली कॉलेज बरेली ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता बहुत ही रोचक रही तथा प्रतिद्वंदी टीमों के मध्य कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अंत में फाइनल मुकाबला मुरादाबाद एवं चांदपुर की टीम के बीच हुआ जो एकतरफा रहा। चांदपुर की टीम शुरू से ही बढ़त बना कर चली तथा मैच को 19-0 से बड़ी जीत हासिल की। निर्णायक का कार्य प्रो० एके सिंह एवं धर्मेन्द्र शर्मा ने किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. साधना ने विजयी टीम को बधाई दी और सभी टीमों का उनके खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि खेल हमारे शारीरिक क्षमता के साथ साथ मानसिक एकाग्रता का परिचय देता है और जीत तथा हार को समान भाव से ग्रहण करने की सीख देता है। प्रतियोगिता के आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो० अशोक कुमार एवं सनी जी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन राम विलास यादव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य एवं अधिसंख्य स्टाफ उपस्थित रहे।
Leave a comment