newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भरत विहार कॉलोनी फायरिंग मामले में 3 गिरफ्तार

एक सप्ताह पूर्व के मामले में 7 नामजद समेत 22 पर है मुकदमा दर्ज

बिजनौर। कोतवाली नगर की भरत विहार कॉलोनी में शनिवार को ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में सात नामजद समेत कुल 22 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर की भरत विहार कॉलोनी में पिछले शनिवार को ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत व्याप्त हो गई थी। कॉलोनी निवासी पूनम अहलावत की पुत्री पूर्णिमा और किरन दरवाजे पर पड़ोसियों से बात कर रही थीं। इसी दौरान बाइक व कार से पहुंचे युवकों ने गाली-गलौज करते हुए कई फायर किए। पूनम की मां राजेंद्री देवी ने छत से ईंट पत्थर फेंके तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। आपाधापी में उनकी तीन बाइक मौके पर ही छूट गई थीं, जो पुलिस उठाकर थाने ले गई थी। पुलिस ने पूनम की तहरीर पर हैप्पी निवासी गांव सालमाबाद भरैरा, विशाल, विकास, अंकुश निवासी गांव झलरा, विशु निवासी गांव तिमरपुर, प्रक्षित, दक्ष निवासी गांव सालमाबाद समेत सात को नामजद करते हुए 22 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस की कई टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई थीं। एसएसआई मीर हसन ने बताया कि इस मामले में राजकुमार पुत्र भगवत, राहुल पुत्र छोटे सिंह निवासी कंभौर व अर्जुन पुत्र रवि निवासी मोहल्ला बुल्ला का चौराहा को गिरफ्तार किया है।

Posted in , ,

Leave a comment