उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राम अवतार सिंह 30 जनवरी को बिजनौर में
बिजनौर। उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राम अवतार सिंह तथा सदस्यगण बृजेश कुमार सोनी का बिजनौर में भ्रमण कार्यक्रम है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष एवं सदस्य गण 30 जनवरी को बिजनौर पहुंचेंगे तथा 5ः00 बजे विकास भवन सभागार में अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया के साथ बैठक का आयोजन करेंगे।
उन्होंने बताया कि अन्य पिछडा वर्ग के प्रतिनिधित्व के संदर्भ में अनुभाविक जांच एवं अध्ययन के साथ निकायवार एवं अनुपातिक आरक्षण के बाबत समकालीन आख्या के लिए यदि किसी व्यक्ति संस्था पार्टी को अपना पक्ष प्रस्तुत करना है तो वह लिखित अथवा मौखिक आंकलन आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं, जिससे वास्तविक निष्कर्ष तक पहुंचा जा सके।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण तय करने के लिए ‘ट्रिपल टेस्ट’ का मानक तय किया है। इसमें समर्पित आयोग और उसके जरिए सर्वे कर बिंदुवार रिपोर्ट उपलब्ध करवाना भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को आधार बनाकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 4 दिसंबर को जारी किए गए निकायों के सीटवार आरक्षण को रद कर दिया। इसके बाद सरकार ने पांच सदस्यीय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया, जो कोर्ट के तय बिंदुओं पर सर्वे कर अपनी रिपोर्ट देगा।
Leave a comment