खुलासा: हमप्याला दोस्त ने ही विशाल को उतारा था मौत के घाट
बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र के ग्राम नजरपुर में विशाल की हत्या उसके जिगरी दोस्त ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है। युवक की हत्या शराब के नशे में हुए विवाद में हुई थी।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामअर्ज ने पत्रकार वार्ता में बताया कि ग्राम अलावलपुर निवासी विशाल उर्फ गोलू (22 वर्ष) पुत्र हितेश शर्मा की 25 जनवरी को हत्या कर दी गई थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी। इस दौरान निपेन्द्र उर्फ भोलू पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम नजरपुर का नाम प्रकाश में आया। मुखबिर की सूचना पर बागड़पुर रेलवे स्टेशन के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी निपेन्द्र ने बताया कि विशाल उसका अच्छा दोस्त था। वह दोनों एक साथ घूमते तथा शराब पीते थे। 25 जनवरी को विशाल अपनी बाइक से उसके घर आया। दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद विशाल उससे शराब के लिए और पैसों की मांग करने लगा। मना करने पर विशाल घर के सामने खड़े होकर गालियां देने लगा। गुस्सा होकर उसने चारपाई के पाये से विशाल पर कई वार किये व तमंचे से गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद खाट का पाया, तमंचा व विशाल की मोटरसाइकिल को घर के कमरे में छुपा कर फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि बाइक व तमंचा बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी सतीश कुमार राय समेत अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान रहा।
Leave a comment