newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले में पहुंचे किसान और पशु पालक

मलिहाबाद, लखनऊ। ग्रामीण अंचल के किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन कसमण्डी खुर्द में किया गया।

मेले में पहुंचे क्षेत्रीय किसानों ने अपने पशुओं का नि:शुल्क उपचार करवाया। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस मिश्र ने उपस्थित किसानों व पशु पालकों को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा पशु पालकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनका लाभ लेकर पशु पालक अपनी आय को दुगुना करें। इस मेले का मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा पशुओं का चिकित्सीय परीक्षण कर जरूरत के अनुरूप उपचार किया जा सके। विभाग की मंशा है कि पशुओं में होने वाले बांझपान को खत्म किया जाय और पशुओं का स्वास्थ उत्तम रहे। कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा, डॉ विनीत, महताब, आत्माराम शुक्ल, शिवप्रकाश सहित सैकड़ों पशुपालक उपस्थित रहे।

Posted in ,

Leave a comment